पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, देर तक रुक-रुककर होता रहा विस्फोट; 6 लोग झुलसे, तीन की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश में सहारपुर जिले के बिहारीगढ़ क्षेत्र के ग्राम सतपुरा में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में शुक्रवार की सुबह अचानक आग लग गई। उस समय वहां कई मजदूर काम कर रहे थे। आग लगते ही पटाखे फटने लगे और वहां भगदड़ मच गई। इसी बीच कुछ मजदूर पटाखे फटने के कारण आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर घायलों को अस्पताल भिजवाया। दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

सभी घायल मजदूरों को जिला अस्पताल के लिए रवाना कर दिया गया था। यह फैक्ट्री देहरादून निवासी अमित कुमार की है प्रशासन का कहना है कि इसके पास निर्माण एवं भंडारण का लाइसेंस है। वहीं हादसे में मांगी (38), पूनम (42) और युवक मनोज कुमार की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। जहां तीनों का उपचार किया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर डीएम अखिलेश कुमार सिंह और एसएसपी डॉ. एस चनप्पा भी अस्पताल पहुंचे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Comments
Post a comment