मिर्जापुर वेब सीरीज पर भड़कीं सांसद अनुप्रिया पटेल; पीएम और सीएम से की कार्रवाई की मांग, कहा- यह मिर्जापुर को बदनाम करने की साजिश

उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर वेब सीरीज का दूसरा भाग 22 अक्तूबर को ऑनलाइन रिलीज हो चुका है और धूम मचा रहा है। इसका पहला भाग भी काफी पसंद किया गया और दूसरे भाग का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। पूर्वांचल की पृष्ठभूमि पर बनी इस वेब फिल्म में मिर्जापुर को केंद्र में रखा गया है। लेकिन इस फिल्म में दिखाई गई हिंसा सांसद अनुप्रिया पटेल रास नहीं आ रही। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की है।
सांसद ने की कार्रवाई की मांग
पूर्व केंद्रीय मंत्री और जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर वेब सीरीज पर कार्रवाई की मांग कर डाली है। पीएम और प्रदेश के सीएम को किए गए अपने ट्वीट में सांसद ने कहा है कि सीरीज के माध्यम से मीर्जापुर को हिंसक इलाका बताकर बदनाम किया जा रहा है। जातीय वैमनस्यता भी फैलाई जा रही है।
अनुप्रिया ने टि्वट कर लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जिला विकास कर रहा है। यह समरसता का केंद्र है। लेकिन वेब सिरीज में इसे हिंसक इलाका बताकर बदनाम किया जा रहा है। मिर्जापुर जिले की सांसद होने के नाते मेरी मांग है कि इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जानी चाहिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Comments
Post a comment