दुर्गा पंडाल में जूते पहनकर घुसे पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप, एसपी ने एसआई समेत दो सपाहियों को किया लाइन हाजिर

उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले के कस्बा जखौरा में दुर्गा पंडाल में घुस कर बच्चों व लोगों के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस अधीक्षक ने एक उपनिरीक्षक सहित दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है।
राष्ट्र भक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अडजरिया के नेतृत्व में कस्बा जखौरा के ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में बताया कि बुधवार की रात कस्बा जखौरा में दुर्गा पंडाल में बच्चों द्वारा भजनों में कार्यक्रम किया जा रहा था। जहाँ थाना जखौरा में तैनात उपनिरीक्षक व कुछ पुलिस कर्मियों ने पहुंचकर बच्चों के साथ मारपीट की व कमेटी के लोगों के साथ अभद्रता करते हुए दो मटके फोड़ दिए।
इधर शिकायती पत्र मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक कैप्टन एम एम बेग ने उपनिरीक्षक दिलीप कुमार ,कांस्टेबल शिव बहादुर पाल व कांस्टेबल प्रदीप सहित दो कांस्टेबलों को लाइन हाजिर कर दिया हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Comments
Post a comment