दरगाह पर मत्था टेकने आये दो साल के मासूम पर गिरा जर्जर शिलापट्ट,मदद मिल जाती तो बच सकती थी जान

कैंट थाना अंतर्गत छावनी इलाके में गुरुवार को पार्क के पास लगे शिलापट्ट गिरने से दो साल के बच्चे के मौत का मामला प्रकाश में आया है।गाजीपुर में हलवाई का काम करने वाले सुनील कुमार अपने परिवार के साथ पार्क के पास स्थित दरगाह में मत्था टेकने बुधवार रात को पहुंचे थे।गुरुवार भोर के समय जर्जर शिलापट्ट सोते समय अचानक गिर गया। जिसमें दो साल का बच्चा आरव दब गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। वही कैंट इंस्पेक्टर राकेश सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही हमारी टीम मौके पर गयी थी।परिजनों ने बच्चे का दाह संस्कार कर दिया था।
बच्चे को मिल जाती मदद तो शायद जान बच जाती
पिता सुनील कुमार ने बताया कल रात को पत्नी आरती तीनों बच्चे कृष्णा 4 वर्ष, लाडो 6 वर्ष और 2 वर्ष के आरव के साथ दरगाह पर मत्था टेकने आया था। पार्क के पास लगे शिलापट्ट के पास ही हम लोग सो गये। पता नही कैसे शिलापट्ट गिर गया और मेरा बच्चा उसमें दब गया।छावनी परिषद के अस्पताल में बच्चे को लेकर गया था। जहां रात्रिकालीन सेवा न होने की बात कह कर कबीर चौरा अस्पताल भेज दिया गया। देर की वजह से बच्चे की रास्ते में ही मौत हो गयी। मणिकर्णिका घाट पर बच्चे का दाह संस्कार कर दिया।
वृक्षारोपण का शिलापट्ट 2007 में लगा था जो जर्जर हो चुका था
स्थानीय लोगो का कहना था कि फैंटम दस्ता मौके पर आया था। पर वह अपना पल्ला झाड़ कर चला गया। अगर उसी समय बच्चे को अस्पताल ले जाने की व्यवस्था बन जाती तो शायद जान बच जाती।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Comments
Post a comment