राम की नगरी में रामलीला का आज पाचवां दिन; तस्वीरों में देखिए प्रभु श्रीराम, सीता और लक्ष्मण के वन गमन प्रसंग की झलकियां

अयोध्या में आज से 9 दिनों तक चलने वाली रामलीला की शुरुआत 17 सितम्बर को हो चुकी है। रामलीला के मंचन का आज पाचवां दिन है। सरयू किनारे स्थित लक्ष्मण किला मंदिर में मंच (सेट) सजाया गया है। इस रामलीला के पात्र जाने-माने फिल्मी कलाकर होंगे। राम और सीता की भूमिका में सोनू डागर और कविता जोशी तो रावण का किरदार शहबाज खान निभा रहे हैं।

भोजपुरी कलाकार और सांसद मनोज तिवारी अंगद और गोरखपुर से सांसद रवि किशन भरत की भूमिका में दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी भी रामलीला देखने के लिए विजयादशमी के दिन पहुंचेंगे। पहली बार इसका प्रसारण दूरदर्शन व डीडी भारती चैनल पर हो रहा है।






Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Comments
Post a comment