बीमारी से जूझ रही 14 वर्षीय किशोरी ने पंखे के सहारे फांसी लगा आत्महत्या किया, पुलिस ने बॉडी भेजा पोस्टमार्टम को

मंडुआडीह थाना अंतर्गत कन्दवा इलाके में बुधवार सुबह में 14 वर्षीय किशोरी जोली खातून ने चादर के सहारे पंखे से लटक कर आत्महत्या कर लिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने डेडबॉडी को उतार पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के अनुसार जोली काफी दिनों से बीमार थी। उसका इलाज चल रहा था। ठीक होगी कि नही इसको लेकर उसको कुछ दिनों से अवसाद हो गया था।
तमाम जगहों से इलाज के बाद भी ठीक नही हो रही थी
कालोज शेख मूलतः बांकुड़ा थाना महेशपुर झारखंड के रहने वाले हैं। पत्नी साखीना बीबी और बेटी जोली के साथ कन्दवा निवासी सूर्यबली सिंह के जमीन पर बने खपरैल के मकान में रहते है। जमीन की देख रेख के साथ उनके घरेलू कार्यों को भी देखते है। मां साखीना ने बताया जोली को अंदरूनी कई बीमारियां थी। उसका इलाज भी चल रहा था। आज जब मैं सुबह नहाने गयी तो उसने कमरे में फांसी का फंदा लगा लिया।
चौकी इंचार्ज रामपूजन ने बताया कि बच्ची की मानसिक स्थिति कुछ ठीक नही थी। बीमारी को लेकर वो कई दिनों से अवसाद में थी। पढ़े लिखे न होने की वजह से परिजन काउंसलिंग नहीं कर पाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Comments
Post a comment