मंत्री नीलकंठ तिवारी और नगर आयुक्त पहुंचे 23.31 करोड़ रुपये से बन रहे पार्किंग स्थल का निरीक्षण करने, बाद में पार्षदों के साथ किये बैठक

धर्मार्थ कार्य मंत्री नीलकंठ तिवारी और नगर आयुक्त व स्मार्ट सिटी योजना के सीईओ गौरांग राठी मंगलवार को 23.31 करोड़ रुपये की लागत से टाउन-हाल में बन रहे पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया। स्मार्ट सिटी के तहत काशी के कई वार्डों में विकास कार्य और पार्किंग स्थल निर्माण का कार्य चल रहा है। इसको लेकर पार्षदों के साथ अहम बैठक भी किये। जिसमे अन्य योजनाओं के तहत सड़कों पर खुदे पड़े गड्ढो का मामला भी उठा।
मंत्री ने सभी को दिया हिदायत, तय समय मे कार्य पूर्ण करें
मंत्री नीलकंठ तिवारी ने बताया कि काशी के विकास में दर्जनों योजनाएं चल रही है। मुख्यमंत्री स्वयं हर महीने इसकी मॉनिटरिंग और बैठक करते है। टाउन-हाल का पार्किंग स्थल शहर बन जाने से शहर की सबसे बड़ी जाम की समस्या से निजात मिल जायेगा। एक पार्किंग स्थल 21.17 करोड़ से गोदौलिया चौराहे के पास भी बन रहा है।
नगर आयुक्त गौरांग राठी ने कहा समय समय पर पार्षद दल से कार्यों की समीक्षा की जाती है। स्मार्ट सिटी के तहत वार्डों का जीर्णोद्धार, मंदिरों, घाटों का सुंदरी-करण करने के साथ ही अप्रोच मार्गों पर चौका बिछाया जा रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Comments
Post a comment