वाराणसी में 3000 से ज्यादा वेडिंग इंडस्ट्रीज कारोबारी और उनसे जुड़े लोग परेशान, 5 करोड़ से ज्यादा का होगा घाटा

25 नवंबर से वैवाहिक सीजन शुरू होने से पहले मेहमानों पर लगी पाबंदी ने कारोबारियों और इनसे जुड़े लोगों को एक बार फिर से परेशानी में ला दिया है। कारोबारियों को इस सीजन में पांच करोड़ के घाटे का अनुमान है। वाराणसी में वेडिंग इंडस्ट्रीज से जुड़े करीब तीन हजार लोग प्रभावित होंगे। मार्च के बाद कोविड 19 की वजह से इंडस्ट्री को 100 करोड़ से ज्यादा का घाटा हो चुका है।

कैटरिंग, डेकोरेशन, होटल, लॉन, बैंड बाजा से जुड़े लोगों को भी नुकसान
वाराणसी टेंट व्यवसायी एसोसिएशन के महामंत्री भीम सिंह ने बताया कि हमारी इंडस्ट्रीज और जुड़े लोगों को 100 करोड़ का नुकसान करीब पहले ही हो चुका है। 25 तारीख से वेडिंग सीजन शुरू हो रहा है। ऐसे में पाबंदी से टेंट व्यवसायियों में निराशा है। बुकिंग कैंसिल होने लगे हैं। जिनके यहां शादी है, वे कॉर्ड बांट चुके हैं। 200 से 250 मेहमानों की खातिरदारी की तैयारियों पर रोक के बाद अब लोग प्रोग्राम पोस्टपोंड कर रहे है।
अचानक लगी पाबंदी से लोग काफी परेशान हैं
अजित पांडेय ने बताया कि उनके भाई का तिलक समारोह 8 दिसंबर और शादी 11 दिसंबर को है। सभी तैयारियां हो चुकी है। 200 लोगों को कार्ड भी बांटा जा चुका है। अब किसे मना किया जाए? लॉन, बैंड बाजा, कैटरिंग, डेकोरेशन की बुकिंग हो चुकी है। मनीष शुक्ला ने बताया कि उनके यहां तो बुधवार को ही साले का तिलक है। मेहमानों को कार्ड बंट चुका है। अब किसी को मना नहीं किया जा सकता। अचानक पाबंदी लगाना ठीक नहीं है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Comments
Post a comment