बुजुर्ग ने हरे पेड़ काटने से मना किया तो गोली मारकर हत्या की; भीड़ ने हत्यारे को पकड़कर बंदूक तोड़ी, 4 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में सोमवार को एक बुजुर्ग की हत्या का लाइव वीडियो सामने आया है। मामला खैर थाना क्षेत्र के रूपा नगला गांव का है। यहां हरे पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। पथराव के साथ जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट के दौरान एक युवक ने बुजुर्ग पर फायर कर दिया। जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद भीड़ ने आरोपी को दबोच लिया। लेकिन, वह किसी तरह भाग निकला। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

भयंकर सिंह ने पेड़ काटने का विरोध किया
मामला अलीगढ़ के रूपा नगला गांव का है। सोमवार को कुछ लोग बबलू का हरा पेड़ काट रहे थे। जब बुजुर्ग ने इसका विरोध किया तो मारपीट होने लगी। दोनों तरफ से लोग लाठी-डंडे लेकर आमने सामने आ गए। पथराव होने लगा। इसी दौरान एक युवक घर से बंदूक उठा लाया गया। उसने बुजुर्ग पर फायर कर दिया। जिससे भयंकर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। उसके बाद मृतक के परिजनों को भी लाठी डंडे मार कर घायल कर दिया।

चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया
बुजुर्ग के जमीन पर गिरते ही लोगों ने हमलावर पर धावा बोल दिया। हमलावर की बंदूक तोड़ दी और डंडों से जमकर पिटाई की। हमलावर को दबोच भी लिया। लेकिन, वह छुड़ाकर मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लोगों को कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया है। पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव में फोर्स लगाई गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Comments
Post a comment