खेत की मेड़ पर रखे बाजरे के अवशेष हटाने को लेकर मारपीट, युवक की गोली मारकर हत्या; 5 पर FIR

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में गुरुवार को मामूली बात पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामला नारखी थाना क्षेत्र का है। वारदात के बाद से आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। वहीं, पीड़ित परिवार ने 5 नामजद के खिलाफ तहरीर दी है। गांव में तनाव को लेकर फोर्स तैनात है।
बाजरे के अवशेष को लेकर हुआ विवाद
थाना नारखी क्षेत्र के भरतपुरा गांव निवासी विनय फौजी ने एक माह पूर्व गांव के ही भूपेंद्र (20) के खेत की मेड़ पर बाजरे की फसल का अवशेष रख दिया था। गुरुवार को भूपेंद्र अपने खेत में गेहूं बोने के लिए पहुंचा। उसने विनय से अवशेष हटाने को कहा। इसी बात पर दोनों में विवाद हो गया।
जानकारी होने पर दोनों पक्ष के लोग वहां पहुंच गए। विनय पक्ष के लोग गाली-गलौच करते हुए मारपीट करने पर उतारू हो गए। विरोध करने पर विनय के भाई संतोष ने तमंचा से भूपेंद्र पर फायर कर दिया। भूपेन्द्र के सीने में गोली लगने से वह जमीन पर गिर पड़ा। गोली लगते ही आरोपी मौके से फरार हो गए।
गांव में फोर्स तैनात, आरोपी फरार
परिजन घायल भूपेंद्र को लेकर सरकारी ट्रामा सेंटर आए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बारे में जानकारी मिलने पर एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र, सीओ टूंडला देवेंद्र कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आरोपितों के घर पर दबिश दी, लेकिन कोई हाथ नहीं लग सका। मृतक के भाई ने विनय, संतोष, दिनेश, अवधेश, जितेंद्र के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस आरोपितों ने तलाश में जुटी है। गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Comments
Post a comment