वाराणसी में इंजीनियर के परिवार को बंधक बनाकर की लूट, पुलिस ने दर्ज किया मामला

वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र में बदमाशों ने इंजीनियर के परिवार को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित परिवार के मुताबिक, एक घंटे तक बदमाश उत्पात मचाते रहे। बदमाशों के जाने के बाद पुलिस को लूट की सूचना दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच पड़ताल में जुट गई।
बताया जा रहा है कि गुजरात में कार्यरत इंजीनियर राजीव रंजन कुमार का परिवार यश विहार कॉलोनी में रहता है। राजीव रंजन लॉकडाउन के बाद से ही गुजरात में हैं। उनके घर पर पत्नी अनिता, बेटा शौर्य और मां अवधर देवी रहतीं हैं। मंगलवार देर रात किचन का ग्रिल काटकर बदमाश घर के अंदर पहुंचे। इसके बाद बदमाशों ने चाकू दिखाकर अनिता और शौर्य का हाथ पैर बांध दिया। इसके बाद अवधर देवी से अलमारी का चाबी लेकर ज्वेलरी, कैश की लूट कर ली।
जाते समय बदमाश मोबाइल भी ले गए
परिजनों के अनुसार, कैश समेत छह लाख रुपए की लूट हुई है। अनिता ने बताया कि जाते वक्त बदमाश मोबाइल भी ले गए। उन्होंने बताया कि बदमाशों के जाने के बाद किसी तरह अनिता और उनकी सास ने पड़ोसियों को जानकारी दी। फिर पड़ोसियों के ही मोबाइल से पुलिस को लूट की सूचना दी गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Comments
Post a comment