शराब की दुकान पर दस रूपये के विवाद में सेल्समैन ने दो युवकों पर किया चाकुओं से हमला, एक आईसीयू में भर्ती दूसरा भी घायल

बड़ागांव थाने पर मंगलवार को शराब ठेके के सेल्समैन द्वारा दो युवकों को चाकू मारने का मामला सामने आया। जानकारी के अनुसार रामपुर गांव में स्थित देशी शराब के ठेके पर सोमवार की रात दो दोस्त बाबूलाल राजभर और संतोष राजभर शराब खरीदने गये थे। सेल्समैन गणेश ने एमआरपी से ज्यादे पैसे मांगे। जिसका दोनों दोस्तों ने विरोध किया। नशे में गणेश ने दोनों पर चाकुओं से हमला कर दिया। बड़ागांव थानाध्यक्ष के अनुसार मामला आज संज्ञान में आया है। अभी किसी की गिरफ्तारी नही हुई है।
एक घायल आईसीयू में गंभीर हालत में भर्ती
सेल्समैन द्वारा प्रिंट रेट से दस रुपये अधिक मांगने को लेकर विवाद शुरू हुआ था। गणेश पहले से ही काफी नशे में था। काउंटर के नीचे रखे चाकू को निकाल वो सबसे पहले बाबूलाल के पेट मे वार कर दिया, बीचबचाव कर रहे से संतोष के हाथ मे भी चाकू मार दिया।
घबराया संतोष मौके से भाग गया। सेल्समैन गणेश ने घायल बाबूलाल को मरा जान पास के खेत मे फेक दिया था। स्थानीय लोगो ने दोनों घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Comments
Post a comment