मजदूरों से भरी बस पलटी; एक की मौत; एक दर्जन घायल, कानपुर से अहमदाबाद जा रही थी बस

मक्सीरोड-शंकरपुर के पास बुधवार को हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक यहां यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस और ट्रक की आमने-सामने से टक्कर हाे गई। टक्कर के बाद बस पलट गई। बस कानपुर से अहमदाबाद जा रही थी। बस में सवार ज्यादातर मजदूर वर्ग के लोग सवार थे। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बस और ट्रक का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। सुबह पुलिस ने जेसीबी की मदद से बस को हटवाया, तब कहीं जाकर यातायात सामान्य हो सका।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Comments
Post a comment