धोखाधड़ी व गुंडा टैक्स वसूली से तंग आकर लखनऊ के कारोबारी ने किया सुसाइड; करणी सेना से जुड़े आरोपी समेत तीन पर FIR

राजधानी लखनऊ के विभूति खंड क्षेत्र में एक प्लास्टिक व्यापारी ने बुधवार रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। व्यापारी ने अपने बेटे के कमरे में फांसी लगाई थी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की तो मौके से सुसाइड नोट मिला। जिसमें एक प्लाट खरीद में हुई धोखाधड़ी और आरोपियों की तरफ से मिल रही धमकियों के बारे में लिखा था। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
करणी सेना के संदीप सिंह पर लगाया वसूली का आरोप
यह घटना विभूति खंड थाना क्षेत्र के विक्रांत खंड की है। मृतक व्यापारी रामचंद्र श्रीवास्तव ने रॉयल सिटी इंफ्राटेक में एक प्लॉट बुक कराया था। इस प्लाट के लिए रामचंद्र श्रीवास्तव ने 10 लाख रुपए का भुगतान भी किया था। इसके बावजूद रामचंद्र श्रीवास्तव को न तो प्लाट पर कब्जा दिया गया और न ही उनके पैसे वापस किए गए। श्रीवास्तव ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो रॉयल सिटी इंफ्राटेक के डायरेक्टर अंशु, अजीत और संदीप सिंह द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया गया। संदीप करणी सेना से भी जुड़ा है।

प्रताड़ना से तंग आकर व्यापारी ने किया सुसाइड
इसी प्रताड़ना से तंग आकर व्यापारी रामचंद्र श्रीवास्तव ने आत्महत्या का कदम उठाया। सुसाइड नोट में मृतक व्यापारी ने आरोपियों द्वारा उनसे फैक्ट्री के नाम पर वसूली करने का भी आरोप लगाया है। आरोपियों ने गुंडा टैक्स ना देने पर व्यापारी के परिजनों को जान से मारने की धमकी भी दी थी। सुसाइड नोट में व्यापारी ने सरकार से अपने परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की अपील की है। फिलहाल व्यापारी के परिवार ने सुसाइड नोट में लिखे गए तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है। पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Comments
Post a comment