बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े व्यापारी से तमंचे के बल पर 13 लाख रुपए लूटे

उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में बुधवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक चावल व्यापारी से गन पॉइंट पर 13 लाख रुपए की लूट की है। पुलिस ने घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची और मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन करना शुरू कर दिया है।
पुलिस ने बताया कि चावल व्यापारी राकेश कुमार अग्रवाल बुधवार की दोपहर अपनी कार में सवार होकर जा रहे थे। उसी दौरान दादरी थाना क्षेत्र में कुछ हथियारबंद बदमाशों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने हथियार के बल पर चावल व्यापारी राकेश कुमार अग्रवाल से 13 लाख 20 हजार रुपए की लूट करके मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।
वहीं, पीड़ित चावल व्यापारी राकेश कुमार ने बताया कि आज वो अपनी कार से दुकान बिसाहडा रोड दादरी से गाजियाबाद जा रहे थे। दादरी गोशाला के पास बिना नम्बर की बाइक पर सवार चार बदमाश आए और बाइक आगे लगाकर तमंचा सिर पर लगाकर 13 लाख रुपए लूट लिए और फरार हो गए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Comments
Post a comment