15000 स्कवायर फीट में बाबरी मस्जिद के आकार की बनेगी धन्नीपुर मस्जिद; 2000 लोग एकसाथ पढ़ सकेंगे नमाज, बिजली की जगह सौर ऊर्जा का होगा इस्तेमाल

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक तरफ जहां राम मंदिर निर्माण की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं वहीं दूसरी ओर वहां से कुछ किलोमीटर की दूरी पर धन्नीपुर गांव में बनने वाली मस्जिद का खाका भी तैयार हो गया है। बताया जा रहा है कि अयोध्या के धन्नीपुर गांव में बनने वाली मस्जिद किस आकार की होगी यह इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट ने तय कर लिया है। यह मस्जिद 1400 ग़ज़ (15,000 Sq. Ft) में ही बनेगी। तैयार किये गए डिजाइन में मस्जिद इकोफ्रेंडली रहेगा। मस्जिद की साइज और आकार वैसा ही होगा जैसा बाबरी मस्जिद अंतिम समय में मौजूद थे। नई मस्जिद में एक बार में 2000 हजार लोग नमाज पढ़ सकेंगे।
जामिया मिलिया इस्लामिया के प्रोफेसर एसएम अख्तर प्रमुख के नेतृत्व में यह तैयार किया गया हैं। मस्जिद निर्माण के लिए गठित ट्रस्ट ने इस जमीन पर मस्जिद, एक अस्पताल, एक इंडो-इस्लामिक रिसर्च सेंटर और एक सामुदायिक रसोईघर को डिजाइन किया गया हैं। एमएस अख्तर जेएमआईयू के वास्तुकला विभाग के प्रमुख हैं।
मस्जिद की साइज वही होगी जो आखिरी समय में बाबरी की थी
इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट के प्रवक्ता अतहर हुसैन ने बताया कि मस्जिद का आकार अंडाकार का होगा ऐसी जानकारी मुझे मिली है। बाबरी मस्जिद जो आखरी समय मौजूद थी उसी साइज की बनेगी मस्जिद के डिजाइन का ऐलान एक सप्ताह में किया जाएगा। वर्चुअल माध्यम के जरिए जामिया के वास्तु कला के विभागाध्यक्ष ने यह डिजाइन तैयार की है। लेकिन डिजाइन में क्या स्पष्ट है यह पूरा बता पाना मुश्किल है।
इको फ़्रेंडली, बिजली की जगह सौर ऊर्जा का होगा इस्तेमाल
मस्जिद पूरी तरीके से इको फ्रेंडली होगी बिजली का इस्तेमाल मस्जिद में नहीं होगा पूरा सौर ऊर्जा पर बिजली का प्रयोग किया जाएगा। इसमें मस्जिद को पुराने स्वरूप से हटकर मॉडर्न लुक दिया गया है। इमारत का आकार अंडाकार रखा है, जबकि छत गुंबदनुमा और पारदर्शी होगी। इसकी दो मीनारें आधुनिक शैली में डिजाइन की गई हैं। ये मीनारें बिल्कुल सीधी न होकर हल्की गोलाकार नजर आएंगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Comments
Post a comment