रंजिशन युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या; तनाव के चलते गांव बना छावनी, 3 आरोपी हिरासत में

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में रविवार रात एक युवक की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्याकांड का वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। मृतक के परिवार ने 9 लोगों को नामजद करते हुए FIR दर्ज कराई है। तीन नामजद अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है। हत्याकांड के बाद से गांव में तनाव है। तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात की गई है।

बाजार से लौटते समय अचानक हुआ हमला
यह वारदात अहरौरा थाना क्षेत्र के सरिया गांव की है। रविवार रात संजय बिंद (23 साल) बाजार से घर आ रहा था। इसी दौरान गांव के ही रामविलास ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी डंडे, पत्थरों से संजय पर हमला बोल दिया। संजय को बुरी तरह पीटा गया। इससे वह घायल हो गया। शोर शराब होने पर लोग दौड़े तो आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल संजय को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

बिजली के खंभे को लेकर 5 माह पहले हुआ था विवाद
मृतक के पिता ने बताया कि करीब पांच माह पूर्व विपक्षियों से बिजली के खंभे को लेकर विवाद हुआ था। इस बात से विपक्षी रंजिश मान रहे थे। उसी रंजिश में ये हत्या हुई है। पिता ने 9 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Comments
Post a comment