सनकी पिता ने बेटी व एक महिला की चाकू से गोदकर हत्या की, पत्नी-बेटे समेत 4 पर हमला कर किया लहूलुहान

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में मंगलवार सुबह एक शख्स ने अपनी बेटी समेत दो लोगों की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। जबकि पत्नी, बेटे और छोटे भाई की पत्नी समेत चार लोगों पर भी हमला किया, इससे ये सभी घायल हो गए। आरोपी मानसिक रुप से अस्वस्थ बताया जा रहा है। उसे पुलिस ने हिरासत में लिया है। आरोपी को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक है। उसका कहना है कि दोनों बच्चे उसके नहीं है। इसीलिए उन्हें मारने का प्रयास किया।

सुबह छह बजे का मामला
यह सनसनीखेज वारदात शाहगंज थाना क्षेत्र के भादी खासगांव की है। यहां रहने वाले मुमताज उर्फ सोनू ने मंगलवार की सुबह करीब 6 बजे पत्नी फिरदौस और दो बच्चों हुमेरा व ढाई साल के बेटे मोहम्मद पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमें सात साल की बेटी हुमेरा की मौके पर ही मौत हो गई। इसी दौरान बीच-बचाव करने पहुंची छोटे भाई की पत्नी नीलोफर पर भी मुमताज ने हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद वह घर से बाहर आ गया। रास्ते से गुजर रही नोनहट्टा मोहल्ला निवासी सुलेमा देवी पर हमला किया। यह देख पड़ोसी मंजूर हसन बचाव के लिए दौड़े तो उन्हें भी चाकू मारकर मुमताज ने घायल कर दिया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहां पर हुमेरा (7 साल) और सुलेमा (65 साल) को मृत घोषित कर दिया गया।

क्षेत्र में तनाव, जाम लगाने की कोशिश
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई शुरू की है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव है। आक्रोशित भीड़ ने सड़क जाम कर दिया। पुलिस के अधिकारी पहुंचे और वारदात की पूरी जानकारी ली है। आक्रोशित लोगों को शांत किया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Comments
Post a comment