प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की जमकर हुई धुनाई, वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में आई पुलिस

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जनपद में छेड़खानी के दौरान युवक से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक को कुछ लोग डंडों से मारते पीटते व गाली गलौज करते दिखाई दे रहे हैं। मौके पर काफी भीड़ भी दिखाई दे रही है। वीडियो आज का ही बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो जोगिया थाना क्षेत्र के मझिगवां गांव का है। ग्रामीणों के मुताबिक मार खा रहा युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर जा पहुंचा। बताया जा रहा है कि घर में ताक-झांक करते पड़ोसी ने देख लिया और शोर मचाकर सबको बुला लिया। शोर सुनकर घरवाले भी घर से बाहर आए और युवक को पकड़कर घर के अंदर ले गए और खूब मारा-पीटा और घर में ही कैद कर दिया।
जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छुड़ाया
वायरल वीडियो की जानकारी जब पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंच युवक को लेकर थाने पहुंची। वहीं इस वायरल वीडियो मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है घरवालों के तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Comments
Post a comment