वाराणसी में कोहरे के चलते ट्रक ने साइकिल सवार को कुचला, मौके पर ही मौत से नाराज ग्रामीणों ने किया रोड जाम

लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के गोईट्ठा रिंग रोड़ पर कोहरे की वजह से ट्रक ने साइकिल सवार विनोद कुमार को कुचल दिया। जिसकी वजह से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। मौके पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे को लेकर रोड जाम कर दिया। माहौल बिगड़ता देखकर कई थानों की फोर्स को लगाया है।
मृतक पेंटिंग का काम करता है, सुबह काम पर निकला था
मृतक विनोद कुमार 28 वर्ष मुर्दहा के गहनी थाना सिंधोरा का निवासी बताया गया है। परिजन अवधेश ने बताया उमरहा में पेंटिंग का काम लगा था। सुबह नाश्ता करके घर से निकला था। ट्रक ने कुचल दिया। उसके दो बच्चे भी है। हम लोगो की मांग है कि सरकार 10 लाख रुपया मुआवजा दे।
वही पुलिस का कहना है कि ट्रक मालिक से संपर्क किया जा रहा है। डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिये भेजने का प्रयास किया जा रहा है। परिजन और ग्रामीण काफी आक्रोशित है। उनको मनाने के लिए आलाधिकारियों द्वारा प्रयास किया जा रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Comments
Post a comment