पूर्व बाहुबली सांसद अतीक के करीबी आबिद प्रधान के अवैध निर्माण पर कार्रवाई, दो मंजिला मकान पर चला बुल्डोजर

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में ऑपरेशन माफिया के तहत बृहस्पतिवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) ने माफिया अतीक अहमद के सबसे खूंखार गुर्गे और हार्ड कोर क्रिमिनल आबिद प्रधान के शहर के धूमनगंज के बम्हरौली स्थित दो मंजिला मकान के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। इसका निर्माण अवैध तरीके से किया गया था। आबिद प्रधान ने बिना नक्शा पास कराए इसका निर्माण करवाया था।
धूमनगंज के बम्हरौली में आलीशान मकान बना था। बसपा विधायक राजू पाल हत्या में आबिद भी मुख्य आरोपी है। इसके अलावा धूमन गंज के मरिया डीह में अपनी चचेरी बहन अलक्मा और ड्राइवर सुरजीत की हत्या करने का भी आरोपी है। आबिद ने अतीक के इशारे पर कई वारदातों को पूर्व में अंजाम दिया है।
आबिद पर दो दर्जन से अधिक केस दर्ज
आबिद पर हत्या, हत्या के प्रयास रंगदारी, जमीन कब्जा करने आदि के करीब दो दर्जन से ज़्यादा मुकदमे है। अभी हाल में ही कुछ मामलों में वो ज़मानत पर बाहर है। आबिद के दामाद जैद ने अतीक पर दो मुकदमा दर्ज कराया था। जैद को देवरिया जेल में अतीक द्वारा पीटने पर आबिद और अतीक में अदावत हो गई थी। तब से दोनों में बातचीत तक बंद है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Comments
Post a comment