वाराणसी एयरपोर्ट पर छाते के अंदर से कस्टम ने पकड़ा डेढ़ किलो सोना, दो तस्कर पकड़े गये

कस्टम विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से डेढ़ किलो सोने के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। बरामद सोने की कीमत करीब 76 लाख रुपये बताई जा रही है। तस्करी का नया तरीका इस्तेमाल करते हुए तस्करों ने छाते के अंदर कार्बन पेपर में लपेट कर सोने के परत को छिपाया था। कुछ परत ट्रॉली बैग के अंदर भी रखे थे।
तस्करी के लिए कार्बन पेपर का इस्तेमाल किया गया
कस्टम अधिकारी रितेश ने बताया मुरादाबाद निवासी नजाकत और बिहार दरभंगा निवासी मुहम्मद कलीम दुबई से आये विमान से वाराणसी पहुंचे। चेकिंग के दौरान इनकी हड़बड़ी पर शक होने पर छाते को खोला गया। इसमें गत्ते में कार्बन पेपर के अंदर सोने की पतली परत को छिपाया गया था। एक्सरे मशीन से बचने के लिए कार्बन पेपर लगाया गया था।
विमान संख्या 1186 से दोनों आये थे। दोनों तस्कर मैनुअली जांच में पकड़े गये है। इनके पुराने रिकॉर्ड को तलाश जा रहा है। साथ ही इनके दूसरे नेटवर्क को भी पता किया जा रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Comments
Post a comment