वाराणसी में पति ने पत्नी की हत्या कर लाश को आंगन में दफनाया, बेटे को शक होने पर खुला राज

लोहता थाना क्षेत्र के भिटारी गांव में सोमवार देर शाम पति द्वारा पत्नी की हत्या कर लाश को आंगन में दफनाने का मामला सामने आया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। राजेंद्र प्रसाद अपने घर पर ही खिलौने बनाने का काम करता था। सोमवार को राजेंद्र का बेटा अमर घर पहुंचा तो आंगन में बोरे से ढका मिट्टी देखा। पिता से पूछा मां आशा देवी ( 45 ) कहा है। बाहर सामान खरीदने गयी है, बात कहकर मौके से फरार हो गया।
बेटे ने फावड़े से खोदकर देखा तो होश उड़ गये
बेटे अमर को जब शक हुआ तो पड़ोस से फावड़ा लाकर उसने मिट्टी खोदी। मां का शव देखकर अमर ने शोर मचाना शुरू कर दिया। पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने डेडबॉडी निकाला तो ऊपर से काफी नमक डाला गया था।
सीओ सदर डॉ राकेश मिश्रा ने बताया पति राजेंद्र प्रसाद द्वारा पत्नी की हत्या की गयी है। आरोपी पति खिलौने बनाने की कारीगरी करता है। हत्या की साजिश भी लगता है, वो काफी दिनों से रच रहा था। पत्नी पर शक की कुछ प्रवृत्ति उसकी रही है। दोनों बेटों के अनुसार भी पिता ने हत्या किया है। महिला के शरीर मे चोट के निशान भी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Comments
Post a comment