वाराणसी पहुंचीं पांच डेडबॉडी, सिवनी में सोमवार को तेज रफ्तार में टैंकर से टकराई थी कार

मध्यप्रदेश के सिवनी जनपद में सोमवार को अलोनिया टोल नाके पर कार ने पीछे से तेज रफ्तार में टैंकर को टक्कर मारी था। जिसमें बड़ागांव अनेई के ही रहने वाले विजय बहादुर पटेल समेत पांच परिजन की मौत हो गई थी। बुधवार को सिवनी से पांचों शवों को लेकर परिजन गांव पहुंचते तो कोहराम मच गया।
मणिकर्णिका घाट पर होगा अंतिम संस्कार
मृतक विजय बहादुर पटेल ( 47 ) अपने भाई सुखराज के बेटे की शादी में शामिल होने गए थे। सोमवार को वो कार से बेंगलुरु जा रहे थे। हादसे में पत्नी सरिता (42),बेटे अजय (20), भाई सुखराज की बहू सुनीता (30), रिश्तेदार राधा (27) की मौत हो गई थी।
मंगलवार को बेटे अजय का बर्थ डे था
विजय बहादुर 25 साल पहले बेंगलुरु जाकर बस गए थे। वहां बैटरी में प्लेट लगाने का बड़ा कारोबार था। कार शुरुआत में आज चला रहा था। हादसे से कुछ देर पहले विजय ड्राइव करने लगे थे। परिजनों के अनुसार विजय मंगलवार को अजय का जन्म दिन मनाने की तैयारी भी कर रहे थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Comments
Post a comment