CM आवास पर गुरु ग्रंथ साहब जी की सवारी का स्वागत; योगी भी हुए शामिल, गूंज रही गुरुबाणी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सर्वधर्म समभाव का संदेश देने के मकसद से सीएम योगी की पहल पर आज उनके लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर साहिबजादा दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री आवास पर पहुंची गुरु ग्रंथ साहब जी की सवारी का अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने स्वागत किया।
यहां आयोजित गुरुबाणी कीर्तन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्री और सिख पंथी शामिल हुए। साहिबजादा दिवस सिखों के दसवें गुरू गोविंद सिंह के चार पुत्रों तथा माता के बलिदान को याद करने के लिए मनाया जा रहा है।
सीएम आवास पर पहली बार मनाया जा रहा है
लखनऊ में सीएम आवास पर पहली बार साहिबजादा दिवस भी मनाया जा रहा है। सिख समुदाय के दसवें गुरु साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के चार साहिबजादों और माता गुजरी जी की शहादत को श्रद्धांजलि देने के लिए रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर साहिबजादा दिवस का आयोजन किया गया।
गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों की शहादत की याद में मनाया जाता है
यह दिवस गुरु गोविंद सिंह जी के चार पुत्रों अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह और फतेह सिंह की शहादत की याद में मनाया जाता है। उल्लेखनीय है कि साहिबजादा दिवस की तरह ही इससे पहले गुरुनानक देव के 550वें प्रकाशोत्सव पर मुख्यमंत्री आवास पर गुरुवाणी कीर्तन व लंगर का आयोजन किया गया था। इसमें योगी आदित्यनाथ के साथ प्रदेश के कई कैबिनेट मंत्री मौजूद थे। तब सिख समुदाय के 200 से 250 लोगों ने लंगर व प्रसाद ग्रहण किया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Comments
Post a comment