देवरिया में DM ने BSF जवान की बेटी का किया कन्यादान; उपहार भी भेंट किया, दुल्हन ने लिखी थी भावुक चिट्ठी

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में मंगलवार रात DM अमित किशोर ने BSF के शहीद जवान अजय कुमार की बेटी का एक पिता की तरह कन्यादान कर समाज को एक नया संदेश दिया। इस शादी समारोह में DM अमित अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे। उन्होंने नव दंपती को उपहार भी भेंट किया। अपने बीच DM को पाकर दुल्हन व उसका परिवार काफी खुश था।

BSF जवान की बेटी ने DM को लिखा था पत्र
दरअसल सलेमपुर तहसील क्षेत्र के मझौलीराज कस्बे के रहने वाले अजय कुमार BSF के 88वीं बटालियन में तैनात थे। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में 25 अगस्त 2018 में एक घटना के दौरान उनकी मौत हो गई थी। इसके बाद मृतक जवान के परिवार की स्थिति काफी बिगड़ गई। इस बीच परिवार ने बेटी शिवानी रावत की शादी तय कर दी। मंगलवार को उसकी बारात पहुंची। इससे पहले ही शिवानी ने जिले के DM अमित किशोर को एक भावुक चिट्ठी लिखी थी। जिसमें परिवार की स्थिति के अलावा पिता की अनुपस्थिति होने का जिक्र था। यह भी लिखा था कि DM अपने परिवार के साथ उसका कन्यादान करें। यह भावुक चिट्ठी ने DM को शादी समारोह में पहुंचने के लिए मजबूर कर दिया।
घर वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा
मंगलवार की शाम DM अपनी पत्नी के साथ मृतक जवान के घर पहुंच गए और उन्होंने नव दंपती को वह सब कुछ दिया जो एक पिता अपनी बेटी के विदाई के दौरान देता है। जब डीएम अपने परिवार सहित बेटी शिवानी के घर पहुंचे तो घर वालो की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
DM ने जवान की बेटी का रखा मान
DM अमित किशोर ने बताया कि जिलाधिकारी से एक गरीब को जिस प्रकार की अपेक्षा होती है, उसे निभाया है। वहीं लड़की भी डीएम के परिवार को पाकर बहुत खुश थी। शिवानी ने बताया कि मैंने DM को एक पत्र लिखा था कि मेरे शादी के समय मेरा कन्यादान करें तो आज उन्होंने मेरे घर आकर हम सब का मनोबल बढ़ाया और मेरा कन्यादान किया। हम सब बहुत खुश हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Comments
Post a comment