वाराणसी में SDM और CO के खिलाफ धरने पर बैठे वकील

DM ऑफिस के बाहर बुधवार सुबह से ही सैकड़ों अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। अधिवक्ताओं का आरोप है कि जमीनी विवाद को लेकर अधिवक्ता हरिशंकर पांडेय धरने पर बैठे है। उनके साथ कल कई साथी भी मंगलवार रात को बैठे थे। SDM राजातालाब और CO कैंट ने फोर्स के साथ पहुंचकर जबरदस्ती गाड़ी में बिठाकर बाबतपुर के पास छोड़ दिया। इस दौरान काफी दुर्व्यवहार भी हुआ।
अधिवक्ताओं की मांग दोनों अधिकारियों का तबादला किया जाएं
अधिवक्ता हरिशंकर पांडेय ने बताया जमीनी विवाद के चलते वो धरने पर बैठे है। रामेश्वरम् में मेरा पुश्तैनी मकान है। पर्यटन विभाग द्वारा मकान के सामने गेस्ट हाऊस का निर्माण कराया जा रहा है। इससे मेरा रास्ता बंद हो गया है। कल जिस तरह से हमारे और साथियों के साथ दुर्व्यवहार किया गया। हमारी मांग है कि दोनों अधिकारियों का तबादला किया जाए।
हरिशंकर पांडेय नवंबर में भी कई दिनों तक आमरण अनशन किए थे। तब प्रशासन 15 फुट रास्ता देने का वादा किया था। जो आज तक पूरा नही हुआ। सेंट्रल बार के अध्यक्ष अशोक उपाध्याय समेत सैकड़ों अधिवक्ता हरिशंकर पांडेय के साथ है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Comments
Post a comment