SSP ने टीम के साथ जुए के अड्डे पर देर रात की छापेमारी; 96 हजार नकदी बरामद, तीन गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के थाना जगदीश पुरा क्षेत्र के नगला बेर में पुलिस टीम ने जुए के अड्डे पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने जुए के अड्डे से 96 हजार की नकदी के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की कार्रवाई में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार, आगरा के एसएसपी बबलू कुमार ने अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चला रखा है। इसी के तहत एसएसपी बबलू कुमार की पुलिस टीम ने जुए के अड्डे पर छापेमारी की। पुलिस को देखकर जुआरी भागने लगे पुलिस ने घेराबंदी कर तीन जुआरियों को मौके से दबोच लिया।
पुलिस ने जुए के फड से 96,000 रुपए की नगदी बरामद की है। बताया जा रहा है कि यहां पिछले कई दिनों से जुआ चल रहा था पुलिस अब पकड़े गए जुआरियों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Comments
Post a comment