मौरंग लदे ट्रक में लगी भीषण आग, 2 घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बाईपास ओवरब्रिज के पास उस समय हड़कंप मच गया जब मौरंग से लदे खड़े ट्रक में अचानक आग लग जाने से धू-धू कर ट्रक जलने लगा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां कड़ी मशक्कत के बाद करीब 2 घंटे बाद आग पर पूरी तरीके से काबू पाया जा सका।
बताया जा रहा है कि ट्रक में मौरंग लदा हुआ था। सूचना के बाद पहुंचे ट्रक मालिक से पुलिस पूछताछ कर रही है जोकि डलमऊ थाना क्षेत्र के जहीराबाद के रहने वाला है। गनीमत रही कि ट्रक में ड्राइवर और क्लीनर नहीं थे। फिलहाल पुलिस और फायर ब्रिगेड जांच पड़ताल कर रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Comments
Post a comment