25 गोलियां दागने के बाद लाल रंग की डस्टर से भाग निकले थे हमलावर, CCTV फुटेज में हुआ खुलासा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस फिलहाल खाली हाथ है। CCTV में एक लाल डस्टर कार से फरार होते हुए संदिग्ध शूटर्स दिखाई दे रहे हैं जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस मान रही है कि अवध बस डिपो पर बाइक खड़ी करने के बाद लाल डस्टर से शूटर को बिठाकर शहीद पथ से फरार हुए हैं।
इस बीच, पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ है कि अजीत को 25 गोलियां मारी गई जिसमें 21 गोली आर-पार हो गई। चार गोलियां पेट और सीने में मिली है। पुलिस की पांच अलग-अलग टीमें सूत्रों की तलाश में जुटी हुई है।
संदिग्ध लाल डस्टर कार से भागा हमलावर
बताया जा रहा है कि घटना के बाद लाल डस्टर कार अवध बस डिपो के आसपास थी। दो बाइक अवध बस डिपो पर चाबी लगी लावारिश मिली। सीसीटीवी में साफतौर पर दिख रहा है कि एक लाल डस्टर कार आई और वह एकाएक अवध बस डिपो के किनारे घूम कर खड़ी हुई। जिसमें पैदल आ रहा व्यक्ति जैकेट पहने हुए था और हाथ में एक बैग लिए था।
वह आकर बैठा जिसके बाद लाल डस्टर कार सीधे शहीद पथ की ओर चल गई। अनुमान यही लगाया जा रहा है कि वह कार सुल्तानपुर की तरफ गई है। यह रायबरेली की तरफ फिलहाल पुलिस बॉर्डर पर लगे सीसीटीवी फुटेज में तलाशने में जुटी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Comments
Post a comment