वाराणसी में टीकाकरण के लिये तीन लेयर में हो रही व्यवस्था, 27 केंद्रों को किया गया चिन्हित

जिले में मकर संक्रांति के बाद कोरोना के वैक्सीनेशन को महाअभियान बनाने की तैयारी में स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन जुटा है। इससे पहले 1960 और 70 के मध्य स्माल पॉक्स को लेकर महाअभियान चला था। टीकाकरण के लिए 27 केंद्रों को चुन लिया गया है। विभाग द्वारा तीन लेयर में व्यवस्था की गई है। पहला टीकाकरण केंद्र जहां डॉक्टर और पांच बेड की व्यवस्था की गई है। दूसरे स्तर पर मंडलीय अस्पताल, तीसरे लेवल के लिए BHU को रखा गया है।
टीकाकरण के दौरान किसी की स्थिति बिगड़ी तो BHU भर्ती किया जाएगा
12700 स्वास्थ्यकर्मियों की लिस्ट भी बन गयी है। 11 जनवरी को 30 केंद्रों पर एक साथ फिर से ड्राई रन की तैयारियां चल रही है। मंगलवार को खामियों को दूसरे ड्राई रन में दूर करने का प्रयास होगा। सीएमओ डॉ वीबी सिंह ने बताया शासन के सभी गाइड लाइन के तहत तैयारी चल रही है। टीका लगने के बाद ब्लड प्रेशर, पल्स, तापमान की जांच की जाएगी। किसी की तबियत बिगड़ी तो BHU शिफ्ट किया जाएगा।
ब्रिटेन से लौटे इंजीनियर की पुणे से आने वाली रिपोर्ट का इंतजार
ब्रिटेन से लौटे इंजीनियर का कोरोना रिपोर्ट 1 जनवरी को पॉजिटिव आया था। इसके बाद BHU माइक्रोबायोलॉजी लैब से जीनोम टेस्ट के लिए उसका सैंपल पुणे भेजा गया है। नए स्ट्रेन को लेकर उसकी रिपोर्ट के आने का इंतजार है। जिले अभी तक 21469 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं, इनमें 20679 लोग स्वस्थ हो गए हैं, जबकि 366 की मौत हो चुकी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Comments
Post a comment