मोबाइल छीनने के विवाद के बाद इंटर कॉलेज के पीछे मिला युवक का शव, परिजनों ने कस्बे के पांच लोगों पर जताया हत्या का शक

उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब एक 19 वर्षीय युवक का शव एक इंटर कॉलेज के पीछे पड़ा हुआ मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं परिजनों ने कुछ लोगों के ऊपर हत्या का आरोप लगाया है।
परिजनों का कहना है कि मोबाइल छीनने को लेकर कुछ लोगों से युवक का विवाद हुआ था। वहीं हत्या में शामिल होने की आशंका के चलते एक युवक को पुलिस के सामने परिजनों ने जमकर पीटा, पुलिस ने किसी तरह युवक की जान बचाई।
कस्बे के पांच लोगों पर आरोप
बताया जा रहा है कि बरेली के नवाबगंज में मोबाइल छीनने को लेकर मृतक 19 वर्षीय हिमांशु का कुछ लोगों से विवाद हुआ था। वहीं परिजनों ने आरोप लगाते हुए कस्बे के ही 5 लोगों के ऊपर हत्या की आशंका जताई है।
वहीं इस पूरे मामले में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने जिस युवक के ऊपर आरोप लगाया उसको हिरासत में ले लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Comments
Post a comment