माफिया अतीक के राइट हैंड असलम के घर पर चला बुल्डोजर; बिना नक्शा पास कराए हुआ था निर्माण

प्रयागराज में गुंडो-माफिया के खिलाफ विकास प्राधिकरण की कार्रवाई जारी है। सोमवार को अहमदाबाद जेल में बंद प्रयागराज के बाहुबली पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद के करीबी असलम उर्फ मंत्री के करोड़ों रुपए कीमती तीन मंजिला मकान को ढहा दिया गया। यह मकान धूमनगंज में कसारी मसारी रोड पर स्थित था। देर शाम तक चली कार्रवाई के दौरान पुलिस ने विरोध की आशंका के तहत पुख्ता इंतजाम किए थे। इस दौरान पांच JCB मशीनों से 600 वर्ग गज में बने आलीशान मकान को ढहाया गया।
प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि करीब 7 करोड़ रुपए कीमत का यह मकान बिना नक्शा पास कराए अवैध तरीके से बनाया गया था। प्रयागराज में गुंडों और माफियाओं के मकानों के ध्वस्तीकरण की 41वीं कार्रवाई है।

कोर्ट के फैसले का अफसरों ने किया इंतजार
असलम ने प्राधिकरण के ध्वस्तीकरण के नोटिस के खिलाफ कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। जिसकी वजह से ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया रोकी गई थी। सोमवार को उसकी याचिका की सुनवाई थी। जिसकी वजह से ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया रोक दी गई थी। शाम को 4 बजे के करीब जब अदालत से उसे कोई राहत नहीं मिली तो प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी। PDA के जोनल अफसर सत शुक्ला ने बताया कि असलम के खिलाफ हत्या, रंगदारी, जमीन हड़पने, हत्या के प्रयास समेत करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे हैं। वह शातिर अपराधी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Comments
Post a comment