गाजीपुर बॉर्डर पर किसान ने की आत्महत्या; सूसाइड नोट में लिखा- कोई हल निकले इसलिए दे रहा हूं जान, शहादत बेकार न जाए

दिल्ली की सीमाओं पर 38 दिन से चल रहे किसानों के विरोध के बीच शनिवार को एक किसान ने आत्महत्या कर ली है। दिल्ली सीमा के गाजीपुर बॉर्डर पर एक किसान ने धरनास्थल पर बने एक शौचालय में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। मृत किसान का नाम कश्मीर सिंह है जो कि यूपी के रामपुर का निवासी बताया जा रहा है।
किसान कश्मीर सिंह ने आत्महत्या से पहले एक कथित सूसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर एक अपील भी लिखी है। आत्महत्या करने वाले किसान कश्मीर सिंह का जो कथित सूइसाइड नोट बरामद हुआ है, उसमें उन्होंने लिखा है कि उनकी शहादत बेकार ना जाए। कश्मीर सिंह ने यह भी लिखा है कि उनका अंतिम संस्कार दिल्ली यूपी की सीमा पर ही किया जाए।
आत्महत्या इसलिए कर रहा हूं ताकि कोई हल निकले
उन्होंने लिखा है कि आखिर हम कब तक यहाँ सर्दी में बैठे रहेंगे। इसका कारण आंदोलन के मद्देनजर इस सरकार को फेल होना बताया है और कहा है कि यह सरकार सुन नहीं रही है इसलिये अपनी जान देकर जा रहा हूँ ताकि कोई हल निकल सके उन्होंने इसलिये अंतिम संस्कार यही होने की इच्छा जताई है ।
किसान यूनियन के पदाधिकारी बिजेंद्र यादव के अनुसार और अब उनके ऊपर और भी जिम्मेदारी बढ़ गयी है की आंदोलनरत किसानों की मांगों को सरकार से मनवाया जाये ।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Comments
Post a comment