सोनिया के खिलाफ इलेक्शन लड़ने वाले MLC दिनेश प्रताप सिंह की बढ़ी मुश्किलें, मारपीट के केस में गैर जमानती वारंट जारी

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) की अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने वाले विधान परिषद सदस्य (MLC) दिनेश प्रताप सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र से जुड़े एक आपराधिक मामले में हाजिर न होने पर कोर्ट ने एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह समेत कई अन्य आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट (NBW) जारी करने का आदेश दिया है।
कोर्ट के विशेष लोक अभियोजक संदीप कुमार सिंह के मुताबिक मामले की रिपोर्ट डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के करौली दमा निवासी राजेश कुमार यादव ने दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार 3 अगस्त 2015 को गांव में सीसी रोड का लोकार्पण था।
MP MLA कोर्ट ने जारी किया NBW
आरोप है कि इसी दौरान एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह समेत अन्य आरोपियों ने मारपीट व गाली-गलौज की थी। मामले में विशेष लोक अभियोजक ने मुकदमा वापसी का प्रार्थना पत्र कोर्ट में प्रस्तुत किया था। जिसे कोर्ट ने बीती 5 नवंबर को खारिज कर दिया था। इस मामले में हाजिर नही होने पर एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश विनोद कुमार बरनवाल ने अब मामले में आगामी सुनवाई के लिए 18 जनवरी की तिथि नियत की है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Comments
Post a comment