MP जय प्रकाश निषाद का लखनऊ के DM ने नहीं किया कॉल रिसीव, बोले- CUG न उठाने वाले अफसर की CM से शिकायत करूंगा

उत्तर प्रदेश में अफसर अपना सरकारी फोन रिसीव नहीं करते हैं। भाजपा के राज्यसभा सांसद जय प्रकाश निषाद का कुछ ऐसा ही आरोप है। सांसद ने कहा कि कुछ लोगों की शिकायत के संबंध में लखनऊ के जिलाधिकारी (DM) अभिषेक प्रकाश को फोन किया था, लेकिन उन्होंने CUG फोन नहीं उठाया। जबकि खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी अफसरों को सरकारी फोन खुद रिसीव करने की हिदायत दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि मैं CM योगी से शिकायत करूंगा।
सरोजनीनगर के कुछ लोगों की समस्या कहना चाहते थे सांसद
सांसद जयप्रकाश निषाद ने कहा कि शनिवार सुबह लखनऊ के गेस्ट हास में उनके पास लखनऊ के सरोजनी नगर से कुछ लोग अपनी शिकायत और समस्या लेकर आए थे। उनकी शिकायत के समाधान के लिए जिलाधिकारी लखनऊ के CUG नंबर पर फोन लगाते रहे। लेकिन जिलाधिकारी का फोन नहीं उठा। सांसद जय प्रकाश ने कई बार जिलाधिकारी से बात करने की कोशिश की, पर जिलाधिकारी ने न तो फोन उठाया और न ही कॉल बैक किया।
अपना प्रतिनिधि भी भेजा, मगर DM ने मुलाकात नहीं की
यहां तक कि सांसद जय प्रकाश निषाद ने अपने प्रतिनिधि को भी जिलाधिकारी के पास मिलने के लिए भेजा। लेकिन वो मिलने के लिए तैयार नहीं हुए। जिलाधिकारी के इस व्यवहार से सांसद जय प्रकाश निषाद काफी आहत दिखे और इसको लेकर मुख्यमंत्री से भी बात करने की बात कही है। सांसद ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री ऐसे अफसरों पर कार्रवाई जरूर करेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Comments
Post a comment