बुलंदशहर में फंदे से लटकी मिली महिला SI, पुलिस ने दरवाजा तोड़कर निकाला शव; सुसाइड नोट मिला

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक 30 साल की महिला पुलिस सब-इंस्पेक्टर ने शुक्रवार की रात किराए के घर में कथित तौर पर फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। बुलंदशहर जिले के अनूप नगर में तैनात सब-इंस्पेक्टर की किराए के मकान में रहती थी। घटनास्थल पर एक सुसाइड नोट भी मिला है।
बुलंदशहर के एसएसपी ने बताया कि मकान मालकिन ने उसे पंखे से लटका हुआ देखा। अस्पताल भेजे जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। एक सुसाइड नोट मिला है। उसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
शामली की रहने वाली है महिला
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक अधिकारी की पहचान कुमारी आरजू पवार (30) के रूप में की गई है। वह शामली जिले की रहने वाली थी। वह 2015 में पुलिस में शामिल हुई थी। वह अनूप नगर पुलिस थाने में तैनात थी। पुलिस ने उनके घर का दरवाजा तोड़ कर शव बरामद किया। पवार का लिखा एक पत्र भी बरामद हुआ है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Comments
Post a comment