UP में 6 IPS, 31 ASP स्तर के पुलिस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, गुरुवार देर रात जारी हुई सूची

उत्तर प्रदेश में आईपीएस अफसरों को नए साल पर प्रमोशन का तोहफा मिलने के बाद ट्रांसफर का सिलसिला जारी है। राज्य सरकार ने गुरुवार देर रात छह और आईपीएस समेत 37 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। देर रात जारी पुलिस अधिकारियों की तबादला सूची में छह आईपीएस और 31 पीपीएस अधिकारी शामिल हैं। पीपीएस संवर्ग में 31 एएसपी को इधर से उधर किया गया है।
आईपीएस सजंय कुमार को संतकबीर नगर से ट्रांसफर कर पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना वाराणसी बनाया गया है। वहीं बृजेश कुमार सिंह का ललितपुर से तबादला कर गोरखपुर भेजा गया है। बृजेश कुमार को पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर पर तैनाती दी गई है।
जिन 31 एएसपी के तबादले हुए हैं, उनमें आगरा के अपर पुलिस अधीक्षक यातायात प्रशांत कुमार प्रसाद भी शामिल हैं। प्रशांत कुमार को आगरा से हटाकर इटावा भेज दिया गया है। जबकि आगरा के ही अपर पुलिस अधीक्षक प्रोटोकॉल डॉ महेंद्र पाल सिंह को गोरखपुर ट्रांसफर किया गया है। गोरखपुर में महेंद्र पाल सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम के रूप में तैनाती दी गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Comments
Post a comment