उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले की शहर कोतवाली के भीतर कोतवाल द्वारा महिला को लात मारते हुए वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। एसपी ने वीडियो को पुराना बताया है। हालांकि, उन्होंने मामले की जांच सीओ सदर को सौंपी है। शहर कोतवाली क्षेत्र में अंबेडकरनगर मोहल्ले की एक महिला की सब्जी व अन्य वस्तुओं की दुकान है। अप्रैल माह में लॉकडाउन के समय दुकानों को खोलने की मनाही थी। लेकिन आरोप है कि महिला गुपचुप तरीके से दुकान खोल रही थी। इसी आरोप में कोतवाल श्याम प्रताप पटेल महिला को पकड़कर कोतवाली ले गए। जहां महिला पुलिसकर्मियों के आगे गिड़गिड़ाती रही। लेकिन कोतवाल ने महिला की लात-घूंसों से पिटाई की। पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सीओ सदर अनुराग सिंह को मामले की जांच सौंपी गई है। जांच के बाद संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार कोतवाल की इस हरकत का वीडियो एक सिपाही ने अपने मोबाइल में कैद किया था, जिसे अब वायरल किया गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today वीडियो में सदर कोतवाल श्याम प्रताप पटेल
उत्तर प्रदेश ATS ने शुक्रवार को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में सेना के एक जवान को हापुड़ से गिरफ्तार किया है। ATS सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए जवान ने वॉलिंटियर रिटायरमेंट के लिए एप्लाई किया है। उसके पास से भारत की जासूसी करने के सबूत मिले हैं। फिलहाल ATS की टीम जवान से पूछताछ कर रही है। 48 घंटे से उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में छापेमारी जारी ATS की टीमें उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में भी छापेमारी कर रही हैं। टीम रोहिंग्या के लोगों की तलाश में बीते 48 घंटे से एटीएस की एक दर्जन से ज्यादा टीमें छापेमारी में लगी हुई है। बताया जा रहा है कि उसी कड़ी में सेना के जवान का एटीएस को इनपुट मिला था। फिलहाल यूपी एटीएस सेना का जवान यूपी एटीएस की हिरासत में हैं आगे की पूछताछ और छापेमारी जारी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today यूपी एटीएस की टीम ने सेना के एक जवान को पाकिस्तान की जासूसी करने के आरोप में पकड़ा है। उसके पास से टीम को काफी साक्ष्य मिले हैं।
सीतापुर स्थित रिजेंसी पब्लिक स्कूल संचालकों ने देश में व्याप्त लॉकडाउन के दौरान बच्चों को ऑनलाइन शिक्षण उपलब्ध कराने के एवज में अभिभावकों से न सिर्फ पूरी फीस वसूली बल्कि इस दौरान कार्यरत अध्यापकों व अन्य कर्मचारियों को पहले तो आधा वेतन दिया और बाद में काम से ही निकाल दिया। मालूम हो कि जनपद सीतापुर में रिजेंसी पब्लिक स्कूल की तीन शाखायें स्थित है। इन्हीं शाखाओं में से एक विजयलक्ष्मीनगर स्थित शाखा से एक अध्यापक की, निकट बस अड्डा कैम्पस की शाखा से सात अध्यापकों की छुट्टी अब तक यह कहते हुये की जा चुकी है कि स्कूल संचालक शिक्षकों को वेतन देने में असमर्थ हैं; जबकि स्कूल संचालकों द्वारा बच्चों के अभिभावकों से पूर्ण शिक्षण शुल्क वसूला जा रहा है। काम से हटाये गये इन शिक्षकों का कहना है कि उनको माह अप्रैल से ही आधा वेतन ही मिल रहा था और अब काम से ही हटा दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि इस स्कूल में कार्यरत समस्त आयाओं की छुट्टी भी मार्च माह में ही कर दी गई थी, जिससे उनके सामने रोजी-रोटी का व्यापक संकट उत्पन्न हो गया। इन शिक्षकों ने कल एक अन्य मामले में स्कूल संचालकों द्वारा निकाले गये दो अन्य शिक
Comments
Post a comment